Pineapple Juice Recipe | अनानास ड्रिंक | How To Make Pineapple Juice
Pineapple Juice बनाना जितना आसान है यह पिने में उतना ही खट्टा मीठा लगता है। तो चलिए अनानास जूस बनाना start करते है उससे पहले जान लेते है Pineapple Juice बनाने में कितना समय लगेगा और किन-किन सामग्रियों का उपयोग किया जायेगा इस Drink को तैयार करने के लिए।
अनानास जूस बनाने में लगने वाला समय – 5 से 10 मिनट
Pineapple Juice Recipe In Hindi
अनानास जूस बनाने के सामग्री और उनकी मात्रा
- 1 कटोरी अनानास
- ½ चम्मच भूना जीरा
- 1 चम्मच काला नमक
- 2-3 चम्मच चीनी
- 1 चम्मच चाट मसाला
- 1 चम्मच सब्जा सीड्स
How To Make Pineapple Juice | अनानास जूस बनाने की विधि
अनानास जूस बनाने के लिए सबसे पहले हम अनानास को अच्छे से छील लेंगे और एक कटोरी में 1 चम्मच सब्जा सीड्स और 8-10 चम्मच पानी डाल कर कुछ देर के लिए छोड़ देंगे।
अब एक मिक्सी जार में 1 कटोरी अनानास, 1 चम्मच भूना जीरा, ½ चम्मच चाट मसाला, 1 चम्मच काला नमक, 2-3 चम्मच चीनी और ½ गिलास पानी जार में डाल कर फाइन जूस बना लेंगे।
जब जूस तैयार हो जाये तो 1 गिलास में 2 चम्मच सब्जा सीड्स और तैयार जूस को छन्नी की मदद से छान कर गिलास में डाल देंगे। अब गिलास में 1 चम्मच भूना जीरा डाल कर अच्छे से मिला कर सर्व करेंगे।
तैयार है अनानास का थोड़ा खट्टा थोड़ा मीठा पर पूरी तरह से Healthy जूस
ये है सबसे आसान तरीका अनानास जूस बनाने का, आप इस तरीके से Ananas Drink काफी कम समय में बना के सर्व कर सकते है।
” स्वाद का मजा लीजिये और कमेंट कर के जरूर बताए कैसी लगी एक और Homemade Recipe आपको”
Facebook और Instagram पर हमारे साथ जुड़े Latest Indian Recipe Post की जानकारी के लिए। हमें subscribe करना मत भूलिए।
“आप का दिन मंगलमय रहे”
तो यह है Pineapple Drink Recipe In Hindi, अगर Ananas Juice बनाना आसान लगा हो तो कमेंट जरूर करे।