सुबह की चाय बनाने का तरीका | Morning Tea | Chai Banane Ka Tarika
सुबह की चाय बनाने के कई तरीके है जिससे आप का मूड फ्रेश हो जायेगा तो आज हम भी उन्ही में से एक तरीका आप के लिए ले कर आये है | चलिए सुबह की चाय बनाना स्टार्ट करते है उससे पहले जान लेते है सामग्री और उसकी मात्रा। आसान Chai Banane Ka Tarika
3 से 4 लोगों के लिए चाय बनाने में लगने वाला समय – 7 से 10 मिनट
चाय बनाने की सामग्री और उनकी मात्रा
- 2½ कप दूध
- 1½ कप पानी
- 1½ चम्मच चायपत्ती
- 2 चम्मच चीनी
- ½ चम्मच इलाइची पाउडर
- 1 छोटा टुकड़ा अदरक का
सुबह की चाय बनाने की विधि | Chai Banane Ka Tarika
सबसे पहले एक चाय वाले बर्तन में 1½ कप पानी डाल कर उसे गर्म होने देंगे। अब उसमे 2½ कप दूध डाल कर 2 से 3 मिनट अच्छे से खौला लेंगे। जैसे ही पानी और दूध अच्छे से खौल जाये उसमें 1½ चम्मच चायपत्ती और 2 चम्मच चीनी डाल कर 2 मिनट और पकने देंगे।
दूध उबालते वक्त तक गैस को हाई फ्लेम पर रखें उसके बाद मध्यम फ्लेम पर चाय पकाये।
अब उसमे बारीक कुटी हुई अदरक और ½ चम्मच इलाइची पाउडर को डाल कर अच्छे से पकाएंगे 3 से 4 मिनट के लिए। जब तक चाय में से अदरक के पके होने की खुशबू न आने लगे।
तैयार हो गई सुबह की रिफ्रेशिंग Mind Blowing चाय रेसिपी।
Subh Ki Chai In Hindi chai Subh Ki Chai Banana Ka Tarika
चाय बनाते वक्त इन बातों का ध्यान रखें | Tea Tips
- जब तक दूध और पानी अच्छे से न खौल जाये चायपत्ती न डालें।
- चायपत्ती डालने के बाद ही अदरक चाय में डालें।
- चाय को ज्यादा न उबाले नहीं तो यह कडवा हो जायेगा।
अदरक वाली चाय कैसे बनाते है जानने के लिए Click Here
” स्वाद का मजा लीजिये और कमेंट कर के जरूर बताए कैसा लगा Chai Banane Ka Tarika आपको”
Facebook और Instagram पर हमारे साथ जुड़े Latest Indian Recipe Post की जानकारी के लिए। हमें subscribe करना मत भूलिए।
“आप का दिन मंगलमय रहे”
तो यह है Subh Ki Chai Banane ka Tarika In Hindi, अगर Recipe आसान लगी हो तो कमेंट जरूर करे।
#SubhKiChai #HowToMakeTea #RecipeByFooddilse