Healthy FoodHealthy Food

Suji Rava Upma Recipe | रवा उपमा बनाना सीखें

Spread the Food

Rava Upma Recipe, एक शानदार नास्ता जिसे बार-बार खाने का मन करे। सुबह हो या शाम जब मन करें तब बना के खाए सूजी रवा उपमा रेसिपी। जिसे बनाना तो आसान है ही साथ ही यह Healthy और Tasty होता है। तो चलिए रवा उपमा बनाना स्टार्ट करते है उससे पहले जान लेते है इसे बनाने में कितना समय लगेगा और किन-किन सामग्रियों का इस्तेमाल किया जायेगा उपमा बनाने के लिए।

रवा उपमा बनाने में लगने वाला समय – 15 से 20 मिनट

Suji Rava Upma Recipe
Suji Rava Upma Recipe In Hindi By Fooddilse

रवा उपमा बनाने के लिए सामग्री की मात्रा 

  • 1 कटोरी सूजी
  • 1 चम्मच सरसो
  • 10-12 करी पत्ता
  • 2 चुटकी हींग 
  • 1 मीडियम साइज प्याज
  • 1 मीडियम साइज टमाटर
  • ⅓ चम्मच काली मिर्च पाउडर 
  • 1 शिमला मिर्च
  • 3-4 हरी मिर्च
  • 1 नींबू का रस
  • 1 चम्मच भुना जीरा
  • ⅓ चम्मच हल्दी 
  • 1 चम्मच चाट मसाला
  • स्वादनुसार नमक

उपमा बनाने की विधि | How To Make Rava Upma Recipe

  • रवा उपमा बनाने के लिए सबसे पहले 1 कटोरी सूजी को 2-3 मिनट के लिए भून लेंगे।
  • उपमा बनाने के लिए टमाटर, शिमला मिर्च, प्याज और हरी मिर्च को बारीक काट लेंगे।
  • एक कढ़ाई में 2 चम्मच तेल डाल कर गर्म होने देंगे, अब उसमें 1 चम्मच सरसों के दाने और करी पत्ता डाल कर हल्का फ्राई कर लेंगे।
  • अब कढ़ाई में प्याज, हरी मिर्च और हींग डाल कर फ्राई कर लेंगे।
  • प्याज फ्राई होते ही कढ़ाई में बारीक कटी शिमला मिर्च और टमाटर डाल कर अच्छे से पका लेंगे।
  • सभी मसाले जैसे की काली मिर्च, चाट मसाला, भुना जीरा, हल्दी और स्वादानुसार नमक डालकर सभी मसालों को पकाना है।
  • अब भुनी हुई सूजी को कढ़ाई में डाल कर चलाते हुए 2 से 3 मिनट भूनेंगे ।
  • कढ़ाई में 1½ से 2 गिलास पानी डाल कर 4 से 5 मिनट ढक कर पकायेगे मध्यम आँच पर। 

बीच-बीच में चलाते रहेंगे नहीं तो सूजी कढ़ाई में लग कर जल जाएगी।

  • 5 मिनट बाद 2 से 3 चम्मच नींबू का रस डाल कर मिला कर ढक कर छोड़ देंगे 1 मिनट के लिए।
Sooji Rava Upma Recipe In Hindi By Fooddilse

लीजिये तैयार हो गया Healthy & Tasty सूजी रवा उपमा रेसिपी सर्व करने के लिए। अब इसे काजू के साथ गार्निशिंग कर के सर्व करें और टेस्ट का आनंद ले।

सूजी रवा उपमा रेसिपी के स्वाद का आनंद ले और कमेंट कर के जरूर बताये कैसी लगी आपको एक और Homemade recipe

Facebook और Instagram पर हमारे साथ जुड़े Latest Indian Recipe Post की जानकारी के लिए। हमें subscribe करना मत भूलिए।

“आप का दिन मंगलमय रहे”

तो यह थी Suji Rawa Upma Recipe In Hindi, अगर Recipe आसान लगी हो तो कमेंट जरूर करे।

Rava Upma Recipe
Rava Upma Recipe

Sooji Rawa Upma Recipe | Suji Rava Upma Recipe | Homemade Upma


Spread the Food

FoodDilSe

I have shared all healthy and tasty homemade recipes in Hindi, Hinglish. Easyway how to cook healthy and tasty food at home using home ingredients using some dry fruits to decorate your food like a restaurant. Healthy Food, Healthy Drink, Crispy Food, Food, Drink, Nasta, sweet food, cake,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *